क्या आप सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट अर्थात सी.यू क्या होता है तथा सी.यू के कितने प्रकार होते है इसके बारे मे पूरी जानकारी लेना चाहते है तो आज की इस पोस्ट मे सी.यू के बारे मे detail मे बात करे गे हैलो दोस्तो मै टेक्निकल माजिद और आप सभी लोगो का technicalmajid.com मे welcome करता हु तो दोस्तो इस पोस्ट को अंत तक पड़ये गा
C.P.U (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) क्या है ?
C.P.U का पूरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट होता है इसका हिन्दी नाम केन्द्रीय संसाधन इकाई होता है ये कम्प्युटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है अर्थात इस के बिना कम्प्युटर सिस्टम पूर्ण नही हो सकता इससे से सभी डिवाइस जुड़े हुए रहते है जैसे keyboard, Mouse, monitar आदि
इसे कम्प्युटर का मस्तिस्क भी कहते है | इस का मुख्य कार्ये प्रोग्राम को क्रियान्वित करना है इसके अलावा C.P.U कम्प्युटर के सी.पी.यू के तीन भाग होते है
- ALU
- Memory
- C.U
1. ALU :-
अर्थिमटिक लॉजिक यूनिट को संझेप मे ए .अल.यू (ALU) कहा जाता है ये यूनिट डाटा पर अंकगणितीय क्रिया (जोड़ , घटाना, गुढ़ा, भाग) और तर्की क्रियाएं (लॉजिकल ऑपरेशन) करती है | अर्थिमटिक लॉजिक यूनिट कंट्रोल यूनिट से निर्देश लेता है यह मेमोरी से डाटा को प्राप्त करता है तथा प्रोसेससिंग से पश्चात सूचना को मेमोरी मे लोटा देता है
अर्थिमटिक लॉजिक यूनिट के कार्ये करने की गति अति तीव्र होती है ये लगभग 1 0000000 गणना प्रति सेकंड की गति से करता है अर्थिमटिक लॉजिक यूनिट एक ऐसा एलेक्ट्र्निक परिपथ होता है जो बाइनरी अंकगणित की गणना करने मे सक्षम होता है
2. Memory
ये इनपुट डिवाइस के द्वारा प्राप्त निर्देशों को कम्प्युटर मे संग्रहीत (store) करके रखता है मेमोरी को कम्प्युटर की याददास भी कहा जाता है मानो मे कुछ बातों को याद रखने के लिए मस्तिष्क होता है उसी प्रकार मेमोरी है ये मेमोरी सी.पी यू (C.P.U) के विभन्न अंग है ये एक संग्राहक उपकरण है अत इसे कम्प्युटर की मुख्य मेमोरी, आंतरिक मेमोरी , प्राथमिक मेमोरी भी कहा जाता है
3.C.U
सी.यू का पूरा नाम कंट्रोल प्रोसेसिंग यूनिट होता है सी.यू हार्डवेर की क्रियाओं को नियंत्रित और संचालित करता है ये इनपुट आउटपुट क्रियाओं को नियंत्रित (कंट्रोल) करता है साथ की मेमोरी और अर्थिमटिक लॉजिक यूनिट के मध्य डाटा के आदान प्रदान को निर्देशित करता है यह प्रोग्राम को क्रियान्वित करने के लिए निर्देशों को मेमोरी से प्राप्त करता है | निर्देशों को विद्युत संकेतो मे परिवर्तित करके ये उचित डिवाइस तक पाहुचता है
Final word
आप सभी को इस पोस्ट मे C.P.U (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) की पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी यदि आप को सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट , अर्थिमटिक लॉजिक यूनिट तथा मेमोरी, सी.यू से कोई भी question है तो आप कमेंट मे पूछ सकते है