Concepts of Networking
ये इकाइयां किसी - न - किसी रूप से आपस में एक - दूसरे से सम्बद्ध होती हैं जब अनेक पृथक् - पृथक् इकाइयां किसी एक उद्देश्य के लिए एक साथ मिलकर कार्य करती हैं , तो यह एक नेटवर्क बनाती इसे इस प्रकार समझते हैं , एक टूथपेस्ट बनाने वाली कम्पनी को अपने टूथपेस्ट को अपने ग्राहकों तक पहुंचाना है । इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्पादक से प्रयोगकर्ता के मध्य जुड़े अनेक व्यक्ति एक नेटवर्क स्थापित करते हैं । ऐसा नहीं है , कि नेटवर्क से जुड़े व्यक्ति का इस नेटवर्क से जुड़ने में उसका अपना कोई स्वार्थ नहीं होता , परन्तु उसकी स्वार्थ सिद्धि के साथ - साथ उद्देश्य भी पूर्ण होता है
कम्प्यूटर में प्रयोग होने वाला सबसे महत्वपूर्ण तय्य डेटा होता है । डेटा की गणना करके इसे सूचना के रूप में परिवर्तित किया जाता है । अब यह सूचना यदि अपने स्थान पर बैठे - बैठे एक कमरे से दूसरे कमरे में अथवा किसी अन्य शहर अथवा दूर - दराज किसी अन्य देश में बैठे किसी मित्र अथवा ऑफिस में मैनेजर तक पहुंचानी हो , तब इस सूचना को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए एक सशक्त माध्यम की आवश्यकता होती है । अब यदि सूचना मानवीय ( Manually ) तरीके अर्थात् रजिस्टर में रखी गई है , तो इसे किसी व्यक्ति के द्वारा पहुंचाया जा सकता है , परन्तु यदि ये सूचना कम्प्यूटर मशीन में रखी गई हैं , तो इस सूचना को दो प्रकार से लक्ष्य तक पहुंचाया जा सकता है
पहला , सूचना को किसी पृथक् करने योग्य सेकेण्डरी मेमोरी ; जैसे — फ्लॉपी डिस्क अथवा सीडी में सुरक्षित करके किसी व्यक्ति के माध्यम से ; तथा दूसरा , यदि लक्ष्य कम्प्यूटर को किसी प्रकार आपस में तार अथवा उपग्रह ( Satellite ) के माध्यम से जोड़कर कम्प्यूटर से कम्प्यूटर तक सीधे - सीधे । सूचना वितरण के लिए सबसे अधिक सुरक्षित विधि कम्प्यूटर मशीन्स को आपस में जोड़ना है । इस प्रकार एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए एक से अधिक कम्प्यूटर्स को जोड़ने पर बनने वाले कम्प्यूटर्स के समूह को कम्प्यूटर नेटवर्क ( Computer Nework ) की संज्ञा दी जाती है । नेटवर्किंग की अवधारणा लम्बे समय से प्रयुक्त होती चली आ रही है ।
नेटवर्क ( Network ) को एक इन्टरकनेक्टेड सिस्टम ( Interconnected System ) कहा जा सकता है , जिसमें उस सिस्टम की सभी इकाइयां ( Units ) एक साथ मिलकर , परन्तु स्वतंत्र रूप से कार्य करती हैं ; उदाहरणस्वरूप , टेलीविजन ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क , सेलुलर फोन नेटवर्क , कोरियर नेटवर्क इत्यादि । जब कम्प्यूटर विशेषज्ञों को यह महसूस हो गया कि कम्प्यूटर में किसी भी प्रकार की सूचना को संग्रहीत एवं व्यवस्थित किया जा सकता है , परन्तु एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर तक सूचनाओं का सम्प्रेषण केवल किसी रिमूवेबल माध्यम ( Removable Medium ) ; जैसे — फ्लॉपी डिस्क आदि , द्वारा ही किया जा सकता है । कम्प्यूटर की हार्डडिस्क में संचित सूचनाओं को फ्लॉपी डिस्क पर कॉपी करके किसी अन्य कम्प्यूटर पर इसका प्रयोग किया जा सकता है । सूचनाओं के सम्प्रेषण की यह तकनीक अत्यन्त समय लेने वाली थी , साय यदि किसी कारणवश फ्लॉपी डिस्क को दूसरे कम्प्यूटर ने स्वीकार नहीं किया , तो सूचना आधी - अधूरी रह जाती थी । अब कम्प्यूटर को सीधे कम्प्यूटर द्वारा ही सूचनाएं प्रेषित करने के प्रयास प्रारम्भ हो गए ।
सबसे पहले एक ऐसी प्रणाली का विकास हुआ जिसमें दो कम्प्यूटर्स में अतिरिक्त हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके उन्हें एक केबल द्वारा जोड़कर सीधे ही सूचनाओं का आदान - प्रदान किया जा सकता था । कम्प्यूटर्स के आपस में केबल से जुड़े होने के कारण सूचना को प्रेषित एवं प्राप्त करने का कार्य अपनाकृत शीव्रता से किया जा सकता था । इसके उपरान्त दो से अधिक कम्प्यूटर्स को इस प्रकार केबल्स द्वारा आपस में जोड़ने की विधि हुआ । इसमें कम्प्यूटर , केबल्स के एक जाल में आपस में जुड़े रहते थे और सूचनाओं का आदान - प्रदान अत्यन्त तीव्र गति का विकास स कर सकते थे । कम्प्यूटर्स के इस जाल को कम्प्यूटर नेटवर्क ( Computer Network ) नाम दिया गया । पारिभाषिक शब्दों में कम्प्यूटर नेटवर्क ( Computer Network ) एक ऐसा सिस्टम है , जिसमें अनेक स्वतन्त्र कम्प्यूटर्स ( Independent Computers ) , डेटा और पेरिफेरल्स ( Peripherals ) ; जैसे - हार्डडिस्क्स ( Harddisks ) . प्रिन्टर्स ( Printers ) इत्यादि को शेयर ( Share ) करने के लिए आपस में जुड़े होते हैं
नेटवर्किंग का महत्व ( Importance of Networking)
आधुनिक युग को सूचना क्रान्ति का युग कहा जाए जो अतिश्योक्ति नहीं होगी । आज के दैनिक जीवन में हम सभी लिए सूचनाओं का महत्वपूर्ण योगदान है । ये सूचनाएं किसी भी माध्यम से प्राप्त की जा सकती हैं । चूंकि सूचनाओं को सुरक्षित करने के लिए सबसे सशक्त माध्यम कम्प्यूटर माना जाता है , इसलिए सूचना वितरण के लि कम्प्यूटर को ही सबसे सुगम और सस्ता साधन माना जाता है । कम्प्यूटर के माध्यम से महत्वपूर्ण सूचनाओं को पलक झपकते ही हजारों किलोमीटर दूर भेजा जा सकता है ।
यह कर तक एक सपना मात्र था , परन्तु आजकल यह सब - कुछ चुटकियों में सम्भव है । आज सूचनाओं को ही नहीं बल्कि जटिल - से - जटिल ग्राफिक्स को भी मिनटों - सैकण्डों में एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेज जा सकता है । नेटवर्किंग के माध्यम से ही आज एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से रू - ब - रू बात कर सकता है । इतना ही नहीं , दोनों व्यक्ति एक - दूसरे को अपने पास बैठा महसूस कर सकते हैं । वीडियो कान्फ्रेन्सिंग ( Video Conferencing ) एक ऐसा जीता - जागता सच है , जिसके माध्यम से हम घर बैठे दूर - दराज देश के किसी भी व्यक्ति से , जो इस सेवा का उपयोग कर रहा है , रू - ब - रू इस प्रकार सवाल - जवाब कर सकते हैं , जैसे कि आमने - सामने बैठकर बात कर रहे हों । आधुनिक पर्सनल कम्प्यूटर्स ( PCS ) की प्रोसेसिंग क्षमता और सहज उपलब्धता होने के कारण , आप यह प्रश्न पूछ सकते हैं कि आखिर कम्प्यूटर नेटवर्क्स की आवश्यकता क्यों होती है । इसका उत्तर यह है कि नेटवर्क किसी संस्था की कार्यक्षमता को बढ़ाते और लागत को घटाते हैं ।
कम्प्यूटर नेटवर्क्स ( Computer Networks ) इन उद्देश्यों को निम्नलिखित तीन साधनों से प्राप्त करते हैं
( 1 ) इन्फॉर्मेशन या डेटा को शेयर ( Share ) करके
( 2 ) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को शेयर ( Share ) करके
( 3 ) एडमिनिस्ट्रेशन ( Administration ) और सपोर्ट ( Support ) को सेन्ट्रलाइज ( Centralize ) अर्थात् केन्द्रीभूत करके वे कम्प्यूटर जो किसी नेटवर्क से जुड़े होते हैं , उस नेटवर्क में निम्नलिखित को शेयर ( Share ) कर सकते हैं
( 1 ) हार्डडिस्क्स ( Harddisks )
( 2 ) fürze ( Printers )
( 3 ) मॉडम्स ( Moderms )
( 4 ) फैक्स मशीन्स ( Fax Machines )
( 5 ) CD - ROM ड्राइव और रिमूवेबल ड्राइव ( Removable Drive ) ; जैसे — जिप ड्राइव ( Zip drive ) , जैग ड्राइव ( Jag drive ( 6 ) डॉक्यूमेन्ट्स ( Documents ) ; जैसे — इन्वॉयसेज़ ( Invoices ) , स्प्रेडशीट्स ( Spreadsheets ) , मेमो ( Memo ) इत्यादि ।
( 7 ) वर्ड - प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर ( Word - Processing Software )
( 8 ) प्रोजेक्ट - ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर ( Project - Tracking Software )
( 9 ) डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर ( Database Management System Software
( 10 ) इमेज , ऑडियो और वीडियो फाइलें ( Image , Audio and Video Files )

