यदि दोस्तो आप लोग C PROGRAMMING सीख रहे है तो आप लोगो को c programming language के Constant , variable और Keyword के बारे मे जानना बहुत ज़रूरी है क्योकि ये C programming की बेसिक part होते है और इन का यूस सभी language मे किया जाता है | यदि दोस्तो आप लोग इस के
बारे मे जानना चाहते है तो इस POST को अंत तक पढे |

C PROGRAMMING LANGUAGE मे CONSTANT क्या होते है ? पूरी जानकारी हिन्दी मे
दोस्तो मै simple भाषा मे काहू तो CONSTANT अर्थ होता है "जिस की value change नही होती है "
दोस्तो मै आप लोगो को बता दु की constant को DATA , Informtion , भी कहा है जैसे दोस्तो जब भी कोई softwere बनाया जाता है तो इस ही मकसद होता है information को Manage करना है यदि मै ATM के softwere की बात करो तो वो आप की बैंकिंग transaction से related information को manage करता है
दोस्तो यदि मै मोबाइल मे किसी येसे softwere की बात करो जो किसी भी parson का name, address व मोबाइल नंबर को manage करता है तो इस प्रकार हर एक softwere किसी न किसी information को manage अर्थ collect करता है तो दोस्तो ये information ही CONSTANT कहलाता है चाहे आप इस को
information बोले DATA बोले या constant बोले एक ही बात है
DATA = Information= Constant
Type Of Constant
Constant निन्म्लिखित दो प्रकार की होती है- Primary
- Secondary
1. Primary Constant
Primary Constant निन्म्लिखित 3 प्रकार के होते हैi) Integer :- इस categry के अंदर सिर्फ Numaric Number होते है | integar का matlab point(.) को हटा सभी गिनती हो जैसे 10, -50, 0 इत्यादि
ii)Real :- Real वो नंबर होते है जिस मे point लगा होता है जैसे 50.5 , 20.3 , 92.1, -21.6 इत्यादि
iii)Character :- Character constant वो होते है जिसमे मे सिंगल ' a' के अंदर लिखा होना कैरक्टर कोंस्टंट माना जाता है जैसे 'B' , 'F' , '+' इत्यादि
2. Secondary Constant
secondary constant भी निन्म्लिखित प्रकार के होते है- Array
- string
- Union
- Structure
- Pointer
C PROGRAMMING LANGUAGE Variable क्या होते है ?
PROGRAMMING Language मे कोई भी प्रोग्राम लिखने के लिए हमे variable की ज़रूरत होते है जो हम प्रोग्राम के हिसाब से कोई भी नाम दे सकते है |
जैसे int a =10 ; कुछ इस प्रकार से जैसा की आप कभी भी variable की value को change कर सकते है |
दोस्तो variable वो होते है जिस की value change हो सके |
C PROGRAMMING LANGUAGE मे KEYWORD क्या होते है ?
दोस्तो keyword Predefined word या Reserved words भी कहा जाता है c programming language मे 32 keyword होते है |
Auto , break , int , char , case , if, do, float, short, goto ,for
double, while, return , void, switch, continue, else, static ,
इन सब keyword का यूस आप variable के नाम के रूप मे नहीं कर सकते है ये
